कासगंज में ज़मीन कब्ज़े को लेकर दो सपा नेताओं में टकराव, विधायक ने चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी की दो प्रमुख महिलाओं के बीच ज़मीन को लेकर तकरार तेज हो गई है। पटियाली से सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने नगर पंचायत सहावर की चेयरपर्सन नाशी खान पर सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगाया है। नाशी खान, सपा की पूर्व विधायक नजीवा खान जीनत की बेटी हैं।

लखनऊ रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक नादिरा सुल्तान ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के पास स्थित खेत और नगरीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। उन्हें जब सुबह करीब 6:30 बजे सूचना मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचीं और कार्य को रुकवाया।

विधायक का दावा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है, वह नगर पंचायत सहावर की नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत खितौली की है। यह “मुश्तैनी भूमि” (रजिस्टर में दर्ज ग्राम समाज की जमीन) है, और इस पर नगर पंचायत द्वारा कोई दावा नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो यह मामला लखनऊ तक उठाया जाएगा।

नगर पंचायत का पलटवार

दूसरी ओर, नगर पंचायत सहावर ने एसडीएम को पत्र भेजकर कहा है कि विवादित गाटा संख्या 408 की भूमि वास्तव में सपा विधायक नादिरा सुल्तान की है, लेकिन वह उससे सटी गाटा संख्या 409 पर भी अवैध कब्ज़ा कर रही हैं, जो कि पंचायत की संपत्ति है। जब नगर पंचायत की टीम जमीन की नाप-जोख के लिए पहुंची, तो कथित तौर पर विधायक के समर्थकों ने रोकने की कोशिश की।

गौरतलब है कि नादिरा सुल्तान, सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान की रिश्तेदार हैं, वहीं नाशी खान भी सपा से ही जुड़ी हैं। इस आपसी खींचतान से सपा के भीतर ही गुटबाज़ी की अटकलें तेज हो गई हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है और ज़मीन की स्थिति को लेकर राजस्व अभिलेख और सीमांकन की जांच की जा रही है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी पर अडिग हैं और मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

Also Read: Lucknow: दरोगा ने कर्नल को जड़ा थप्पड़, फिर सिग्नल तोड़ते हुए गाड़ी में मारी टक्कर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.