नौसेना और BSF की जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में सहदेव गिरफ्तार

कच्छ/गुजरात: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस युवक ने भारतीय नौसेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। गिरफ्तार युवक की पहचान 28 वर्षीय सहदेव सिंह गोहिल के रूप में हुई है, जो कच्छ ज़िले में स्वास्थ्यकर्मी के रूप में कार्यरत था। ATS को उसकी गतिविधियों पर पहले से शक था, जिसके बाद निगरानी बढ़ाई गई और जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आईं।
पाकिस्तानी एजेंट से WhatsApp पर हुई दोस्ती
ATS के वरिष्ठ अधिकारी के. सिद्धार्थ ने बताया कि गोहिल की पहचान 2023 में WhatsApp के ज़रिए एक महिला से हुई, जो खुद को ‘अदिति भारद्वाज’ के नाम से बता रही थी। बाद में जांच में पता चला कि यह महिला वास्तव में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ी एजेंट थी। आरोप है कि सहदेव गोहिल ने भारतीय नौसेना और BSF की कई महत्वपूर्ण साइट्स, जिनमें कुछ निर्माणाधीन थीं की तस्वीरें और वीडियो इस महिला एजेंट को भेजे।
Aadhaar से लिंक नंबर से की बातचीत
जानकारी के अनुसार, गोहिल ने 2025 की शुरुआत में अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक नया सिम कार्ड खरीदा और उस पर WhatsApp चालू किया। यह नंबर विशेष रूप से पाकिस्तान एजेंट से बातचीत के लिए इस्तेमाल किया गया। एक OTP के ज़रिए इस नंबर को एक्टिव किया गया था। फॉरेंसिक जांच में यह पुष्टि हुई कि जिन नंबरों पर गोहिल जानकारी साझा कर रहा था, वे पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे।
पैसे लेकर दी गई जानकारी
ATS अधिकारियों का दावा है कि गोहिल को इस जासूसी के बदले 40,000 रुपये नकद में दिए गए थे, जो कि एक अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से उसे प्राप्त हुए। यह रकम संवेदनशील सूचनाएं भेजने की एवज में दी गई मानी जा रही है। गोहिल की गिरफ्तारी हाल ही में चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। इससे पहले भी एक YouTuber, एक व्यापारी और एक सुरक्षा गार्ड सहित दस से अधिक लोगों को जासूसी गतिविधियों के संदेह में पकड़ा जा चुका है।
Also Read: ट्रंप प्रशासन पर फिर मुकदमा, अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर रोक के खिलाफ कोर्ट पहुंचा हार्वर्ड