सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार यह धमकी मुंबई के वर्ली इलाके में ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है। धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेता के घर में घुसकर हत्या करने और उनकी कार में बम लगाने की बात कही है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें कई बार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिल चुकी हैं। वर्ली पुलिस ने इस नई धमकी के बाद तुरंत हरकत में आते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भेजने वाला व्यक्ति कौन है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुट गई हैं। सलमान खान और उनके परिवार की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सलमान खान की सुरक्षा हुई मजबूत
बता दे, कि पिछले साल सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया था। साल 2024 की शुरुआत में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान पत्र के ज़रिए उनके पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी माना जाता था। इस वजह से पुलिस सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों को गंभीरता से ले रही है।
फिलहाल पुलिस इस नई धमकी के पीछे के आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है और सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है।