Kanpur News: हेयर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टर अनुष्का के खुल रहे कांड, एक नहीं दो लोगों की गई जान

Kanpur News: हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर चर्चा आईं डॉक्टर अनुष्का को लेकर एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, डॉक्टर अनुष्का की लापरवाही से एक नहीं बल्कि दो इंजीनियरों की जान जा चुकी है.

Kanpur News

परिजनों के मुताबिक, दोनों ही मामलों में ट्रांसप्लांट के समय मरीजों की तबीयत बिगड़ी, लगातार दर्द और सूजन की शिकायतें रहीं.

परिजनों का दावा है कि डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने गंभीरता से इलाज नहीं किया. इसके चलते दोनों की मौत हो गई. अब परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

फर्रुखाबाद के इंजीनियर ने भी कराया था हेयर ट्रांसप्लांट

Kanpur News

विनीत का मामला सुर्खियों में आने के बाद अब इसी डॉक्टर अनुष्का तिवारी पर एक और गंभीर आरोप लगा है. दरअसल, फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक कटिहार की मां प्रमोदिनी कटिहार और भाई कुशाग्र कटिहार मंगलवार को कानपुर पहुंचे और उन्होंने आज तक की टीम से मिलकर अपना दुख साझा किया.

परिजनों के मुताबिक, मयंक ने 18 नवंबर 2024 को डॉक्टर अनुष्का के क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया. इलाज के बाद डॉक्टर ने सिर्फ एक दर्द की दवा देकर मयंक को घर भेज दिया.

रास्ते में ही मयंक को सिर में तेज दर्द हुआ और घर पहुंचते ही उसकी हालत और बिगड़ने लगी. चेहरा सूजने लगा, आंखें बाहर निकलने जैसी हो गईं.

नंबर ब्लॉक करने का आरोप

Kanpur News

मयंक लगातार डॉक्टर अनुष्का को फोन करता रहा, लेकिन डॉक्टर हर बार यही कहती रहीं कि ‘सब ठीक है’ और कोई घबराने की जरूरत नहीं है. परिजनों ने भी बार-बार डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन डॉक्टर ने न तो सही सलाह दी और न ही किसी अस्पताल ले जाने को कहा.

जब मयंक की हालत और बिगड़ी, तो डॉक्टर ने कहा कि किसी कार्डियोलॉजिस्ट को दिखा दो. परिजन उसे फर्रुखाबाद के कार्डियोलॉजिस्ट के पास ले गए, जहां से बताया गया कि मयंक को कोई हार्ट से जुड़ी बीमारी नहीं है.

जब यह बात डॉक्टर अनुष्का को बताई गई, तो उन्होंने कहा ठीक है, फिर हमारे पास ले आओ. लेकिन कुछ ही देर बाद 19 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे मयंक की मौत हो गई.

मां प्रमोदिनी कटिहार ने रोते हुए बताया, मेरा बेटा बार-बार फोन करके कह रहा था मां दर्द बहुत हो रहा है. लेकिन डॉक्टर ने सिर्फ बहलाया. मेरे बेटे की जान ले ली इस लापरवाही ने.

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मयंक की मौत के बाद डॉक्टर ने परिजनों के नंबर ब्लॉक कर दिए और अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. परिजनों का कहना है कि इलाज के नाम पर डॉक्टर ने मोटी फीस ली, लेकिन इलाज में गंभीर लापरवाही बरती.

न्याय के लिए ACP से मिलेंगे परिजन

Kanpur News

मयंक के भाई कुशाग्र ने बताया कि वे बुधवार (14 मई) को एसीपी अभिषेक पांडे से मिलेंगे, जो पहले से ही विनीत दुबे केस की जांच कर रहे हैं. मयंक के परिवार का कहना है कि अब वे भी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, ताकि किसी और मरीज की जान इस तरह न जाए.

परिजनों ने बताया कि मयंक की मौत के बाद उन्होंने पोस्टमार्टम नहीं करवाया था. इसलिए रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी. लेकिन जब विनीत दुबे की मौत का मामला सामने आया और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज हुई, तो उन्होंने भी आगे आने का फैसला लिया.

इंजीनियर विनीत दुबे की मौत के बाद से फरार डॉक्टर

Kanpur News

15 मार्च 2025 को पनकी पावर हाउस में तैनात इंजीनियर विनीत दुबे ने डॉक्टर अनुष्का तिवारी की क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. इलाज के बाद विनीत की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि वह 56 दिनों तक एफआईआर के लिए थानों और अफसरों के चक्कर काटते रहे. अंततः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई.

Also Read: Weather Report: UP में जारी लू का कहर, दिल्ली में पल-पल बदलेगा मौसम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.