दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, पार्षद कुसुम लता ने थामा ‘आप’ का दामन
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। बीजेपी की पार्षद कुसुम लता ने अपने पति रमेश पहलवान के साथ AAP का दामन थाम लिया है। कुसुम लता ने AAP में शामिल होकर इसे अपना सौभाग्य बताया और कहा कि पार्टी के साथ जुड़कर दिल्ली के विकास में योगदान देना चाहती हैं।
रमेश पहलवान ने AAP में दोबारा शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। उन्होंने इसे अपनी ‘घर वापसी’ करार दिया।
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कुसुम लता और रमेश पहलवान का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, “2012 में पार्टी बनने के बाद इन्होंने 2013 में AAP ज्वाइन की थी। हालांकि, 2017 में कुछ कारणों से अलग हो गए थे, लेकिन अब इनकी घर वापसी हो रही है।” केजरीवाल ने उनके खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
अमित शाह पर केजरीवाल ने साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी अपनी चिट्ठी का जिक्र करते हुए दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “दिल्ली में रोजाना औसतन 17 बच्चे गायब हो रहे हैं। नशे का कारोबार बढ़ रहा है। मैंने इस पर चर्चा के लिए समय मांगा था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया।”
देश में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर सीमा पार से घुसपैठ हो रही है, तो यह सरकार की नाकामी है। बॉर्डर पर फेंसिंग के बावजूद घुसपैठ कैसे हो रही है? और असम या बंगाल से दिल्ली तक लोग कैसे पहुंच रहे हैं?”
AAP द्वारा बीजेपी पार्षद को अपने खेमे में लाने और केजरीवाल के तीखे सवालों के बीच दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ता दिख रहा है। आगामी चुनावों में यह घटनाक्रम बीजेपी के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।
Also Read: UP News: नोएडा विकास प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रविंद्र यादव के घर छापेमारी, अवैध संपत्ति का पर्दाफाश