हार्डवेयर की दुकान में धमाके से दुकानदार की मौत, 60 फीट दूर जा गिरा लोहे का शटर
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्बे में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। निजामपुर मोड़ पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक भीषण विस्फोट होने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का लोहे का शटर करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा। विस्फोट के समय दुकान के अंदर सो रहा दुकानदार शंकरलाल (निवासी पपुरना) धमाके की ताकत से उछलकर 20 फीट दूर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात हुए इस अचानक धमाके से पूरी गली थर्रा गई। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और सड़क पर मलबा बिखर गया। विस्फोट के बाद आग पास की एक किताबों की दुकान तक फैल गई, जिससे वहाँ भी भारी नुकसान हुआ। आग पर काबू पाने के लिए एचसीएल और नगर पालिका की दो दमकलें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक शंकरलाल के शव को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
विस्फोट के कारणों की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारणों की गहनता से जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट शॉर्ट सर्किट, गैस सिलेंडर या दुकान में रखे केमिकल (जैसे पेंट, थिनर आदि) के कारण हुआ होगा। हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी।

