श्रावस्ती में ‘समाधान दिवस’ का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनता की शिकायतें

Shravasti News: जिले में शनिवार को सभी पुलिस थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी खुद इकौना थाना पहुँचे और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने शिकायतों के जल्द और बेहतर निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों को जरूरी निर्देश दिए।

इस पहल के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और उप जिलाधिकारी भिनगा ने कोतवाली भिनगा में लोगों की शिकायतें सुनीं। वहीं, उप जिलाधिकारी इकौना और क्षेत्राधिकारी भरत पासवान भी नवीन मॉडर्न थाने में मौजूद रहे।

पूरे जिले में आयोजित इस समाधान दिवस में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एक साथ आए और जनता की समस्याओं को सुना। कुल मिलाकर, अलग-अलग थानों में 37 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें इकौना थाने में (14) दर्ज की गईं। इसके अलावा, गिरंट में 5, सिरसिया में 5, कोतवाली भिनगा में 4, सोनवा में 4, नवीन मॉडर्न श्रावस्ती में 3, गिलौला में 1 और मल्हीपुर थाने में 1 शिकायत दर्ज हुई।

Also Read: ‘बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मिली मजबूती, श्रावस्ती में रात्रि चौपाल का आयोजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.