चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, तीन लोगों की मौत, कई घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: बेंगलुरु के मशहूर चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विक्ट्री परेड के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। जानकारी के अनुसार, भगदड़ की इस दुखद घटना में अब तक तीन लोगों की जान चली गई है, जबकि करीब दस लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम के गेट के पास जुटे थे। भीड़ जैसे-जैसे बढ़ी, हालात बिगड़ते गए और अचानक भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस और राहत दल ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। शहर भर में शोक और चिंता का माहौल है।
Also Read: ली जे-म्यांग बने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति, लोकतंत्र और स्थिरता की बहाली का लिया संकल्प