इस साउथ सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी तब्बू, पुरी जगन्नाथ की अगली फिल्म में बनेगी खूबसूरत जोड़ी

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं। उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अब तब्बू साउथ के मशहूर अभिनेता विजय सेतुपति के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन करेंगे डैशिंग डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ। फिल्म की आधिकारिक घोषणा 10 अप्रैल को की गई, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट की एक फोटो भी शेयर की गई।

इस फोटो में तब्बू संग नज़र आये विजय सेतुपति

फोटो में तब्बू विजय सेतुपति, पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर तब्बू का दिल छू लेने वाले शब्दों के साथ स्वागत किया। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू और सबसे बेहतरीन एक्टर विजय सेतुपति को एक साथ देखना किसी सपने जैसा है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “ये तो मास्टरपीस होने वाला है।”

विजय सेतुपति ने दिखाई फिल्म की झलक

इससे पहले 30 मार्च को उगादी के मौके पर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने विजय सेतुपति के साथ एक तस्वीर साझा कर इस फिल्म की झलक दी थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी और इसे सभी भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

तब्बू का वर्कफ़्रंट

गौरतलब है कि तब्बू हाल ही में हॉलीवुड सीरीज ‘Dune: Prophecy’ में नजर आई थीं, जिसे एचबीओ द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। इस सीरीज में उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी। अब जब तब्बू साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं, तो यह प्रोजेक्ट न केवल दर्शकों के लिए खास होगा, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ी खबर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.