मॉर्निंग वॉक पर निकली छात्रा के ऊपर गिरा पार्क का गेट, मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज शहर के यमुना बैंक पार्क में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक के लिए निकली 17 वर्षीय छात्रा अमान्या गुप्ता पर अचानक पार्क का भारी लोहे का गेट गिर गया। गंभीर चोट लगने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सुबह की सैर बनी अमान्या की आखिरी सैर
कीडगंज क्षेत्र निवासी नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी उमेश चंद्र गुप्ता की सबसे छोटी बेटी अमान्या 11वीं की छात्रा थी। वह रोज़ सुबह अपनी दो बहनों नेहा और नीलम के साथ पार्क में वॉक करने जाया करती थी। बुधवार सुबह करीब 7 बजे, जब तीनों वॉक के बाद पार्क से निकलने लगीं, तभी अचानक पार्क का मुख्य गेट खुलते ही अमान्या के ऊपर गिर गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गेट के नीचे दबने से अमान्या को सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गई। परिजन तुरंत उसे एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमान्या के पिता ने इस दर्दनाक घटना के लिए नगर निगम और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए कीडगंज थाने में लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि पार्क के रखरखाव में भारी लापरवाही की गई, जिसकी वजह से एक मासूम की जान चली गई।
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं महापौर गणेश केसरवानी ने घटना पर दुख जताते हुए नगर आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से मुआवजा दिलाने की बात भी कही गई है।