बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित प्राचीन तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोर मंदिर की चौखट में जड़े चांदी के सिक्के उखाड़ ले गए। यह घटना सोमवार रात की है।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कैद
चोरी का पता मंगलवार सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद चला, जब पुजारियों ने देखा कि चौखट पर लगे सिक्के गायब हैं। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उन्होंने बिना कोई शोर किए जांच शुरू कर दी।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। फुटेज में वह व्यक्ति एक शॉल या बड़े कपड़े से खुद को ढके हुए चौखट से सिक्के निकालते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, उसने खुद को इस तरह से ढक रखा है कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
सीओ गरिमा पंत ने बताया कि रामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि इससे पहले भी यहां चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को पकड़ा था।
Also Read: चोर अफवाह : आधी हकीकत-आधा फसाना, पकड़े गए तो विक्षिप्त का बहाना

