यूपी में डीजी रैंक के तीन अफसरों का तबादला, नीरा रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिला है। डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य को नया पुलिस प्रमुख मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी के साथ सोमवार को तीन डीजी रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गईं, जिनमें से एक नाम नीरा रावत का भी है, जिन्हें ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें यूपी-112 की अतिरिक्त कमान भी सौंपी गई है। यह पद बेहद संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यूपी-112 राज्य का इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम है। नीरा रावत के साथ-साथ दो और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी बड़ी ज़िम्मेदारियाँ दी गई हैं।
पीसी मीणा (आईपीएस, 1991 बैच): उन्हें उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह पद पीवी रामशास्त्री की सेवानिवृत्ति के बाद से खाली चल रहा था। फिलहाल मीणा सीएमडी, पुलिस आवास निगम की भूमिका में हैं।
आशुतोष पांडेय (आईपीएस, 1992 बैच): हाल ही में डीजी रैंक पर प्रोमोट हुए पांडेय को महानिदेशक, टेलीकॉम, उत्तर प्रदेश पुलिस बनाया गया है। यह पोस्ट तकनीकी और संचार व्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है।
Also Read: RBI जून में ब्याज दरों में कर सकता है 0.5% की कटौती: SBI Report