UP News: 2027 की तैयारी में जुटी बसपा, आकाश आनंद को लेकर बना ये प्लान

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की सियासत में कमजोर पड़ चुकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल अभी से बजा दिया है। पार्टी अध्यक्ष मायावती खुद पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए हैं और संगठन को गांव-गांव तक फैलाने के लिए सक्रियता से काम कर रही हैं।
बसपा ने पूरे प्रदेश में करीब 1600 टीमें तैनात की हैं, जो गांवों में जाकर पोलिंग बूथ स्तर पर और सेक्टर स्तर पर कमेटियां बना रही हैं। इन टीमों का उद्देश्य है – आम लोगों को पार्टी की नीतियों से जोड़ना और विपक्षी दलों के प्रचार से अवगत कराना।
भाईचारा और ओबीसी कमेटियां फिर से एक्टिव
मायावती के निर्देश पर भाईचारा कमेटी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कमेटियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। 2007 की तर्ज पर, जब बसपा ने सभी वर्गों को साथ लेकर सत्ता हासिल की थी, उसी रणनीति को दोहराने की कोशिश की जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में चार-चार टीमों का गठन किया जा चुका है, जो गांवों में जाकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही हैं।
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि बसपा नेताओं की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पहले भी जब पार्टी की सरकार बनी थी, तब कई गुमनाम चेहरों को पहचान और जिम्मेदारी दी गई थी। यही वजह है कि अब भी बूथ कमेटियों और सामाजिक समूहों को संगठन से जोड़ने पर पूरा फोकस किया जा रहा है। फिलहाल बसपा तराई और अवध क्षेत्रों में संगठन के विस्तार पर तेजी से काम कर रही है।
बिहार के बाद यूपी में भी एक्टिव हो सकते हैं आकाश आनंद
बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद इस समय बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश में भी बड़ी भूमिका दी जा सकती है। इस समय यूपी और उत्तराखंड में संगठन से जुड़े सभी फैसले मायावती खुद ले रही हैं।
बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा, जो नेता तैयार करती है – विश्वनाथ पाल
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कहना है, “बसपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हम सभी समाज के लोगों को जोड़कर ही सरकार बना पाए थे। आज फिर से गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। बसपा एक ऐसी नर्सरी है, जो नए नेताओं को जन्म देती है।”
Also Read: बदायूं के नुमाइश मेले में भीषण आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर राख, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप