Varanasi News: नगर विकास मंत्री एके शर्मा का ऐलान, भव्य रूप से मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस मौके पर पूरे देश में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इस अभियान को स्वदेशी आंदोलन से भी जोड़ा जा रहा है और सरदार पटेल की जयंती पर स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
ए.के. शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल के कार्यों को देश के सामने आने नहीं दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके योगदान को उजागर किया।”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, सरदार पटेल के चरित्र और उनके राष्ट्रनिर्माण के कार्यों से गहराई से प्रभावित हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, “आज विपक्ष देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम कर रहा है, जबकि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया था।”
छठ पर्व को लेकर पूछे गए सवाल पर ए.के. शर्मा ने कहा कि वाराणसी में छठ पर्व की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि “गंगा में अभी पानी का स्तर ऊंचा है, जिससे कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन नगर निगम को सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।”
उन्होंने कहा कि घाटों पर सुरक्षा और साफ-सफाई के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री ने यह भी कहा कि ट्रेनों और सड़कों पर उमड़ रही भारी भीड़ सनातन संस्कृति के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है।
उन्होंने सपा अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अखिलेश यादव ने कुंभ के समय कहा था कि ट्रेनें खाली आ रही हैं, लेकिन जब 66 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया तो उनकी बोलती बंद हो गई।”

