Lucknow: कारोबारी से लूट में शामिल 25,000 का इनामी बदमाश विपिन यादव गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने 28 मार्च को लखनऊ के थाना विकासनगर क्षेत्र में एक कारोबारी से हुई लूट के मुख्य आरोपी विपिन यादव को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। विपिन यादव पर लूट में शामिल होने के आरोप थे और उस पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित था।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि विपिन यादव अपने साथी से मिलने के लिए लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास आ रहा है। इसके बाद एसटीएफ की एक टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद, विपिन यादव ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह 2018 में वसीम रजा की हत्या के मामले में करीब चार साल तक नैनी जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद, उसने पैसों के लिए एक बड़ी लूट की योजना बनाई, जिसमें सुशील मिश्र उर्फ रज्जन और अन्य साथियों ने उसकी मदद की। लूट की योजना को अंजाम देने के लिए वह लखनऊ आया और 28 मार्च को कारोबारी से लूट को अंजाम दिया।
एक लाख का इनामी बदमाश हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले, इस लूट के मामले में एसटीएफ ने प्रेम बहादुर सिंह, सोनेन्द्र सिंह, गौरव मिश्रा और एक लाख रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त सुशील मिश्र को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, 9 अप्रैल को एक लाख रुपये के इनामी अपराधी वैभव सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विपिन यादव पर वर्ष 2018 में वसीम रजा की हत्या का मामला किया गया था। इसके अलावा वह लूट, हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना विकासनगर, कमिश्नरेट लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2025 धारा 3(5)/61(2)/310 (2)/317(3) भा.द.वि. और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दाखिल किया गया है। अब आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: Fatehpur: 50,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले हैं दर्ज