नये वक्फ विधेयक के प्रावधानों पर पुनर्विचार करे केंद्र: मायावती

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को केंद्र से नये वक्फ विधेयक के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने और फिलहाल के लिए इसे निलंबित रखने का आह्वान किया।
मायावती ने कहा कि हाल में पारित इस विधेयक में वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने का प्रावधान ठीक प्रतीत नहीं होता है।
10-04-2025-BSP PRESSNOTE-BODHYGAYA MAHABODHI TEMPLE AND WAQF ACT pic.twitter.com/8DT8FFq8bk
— Mayawati (@Mayawati) April 10, 2025
बसपा प्रमुख ने पत्रकारों को बताया राज्य वक्फ बोर्ड का हिस्सा बनने की गैर मुस्लिमों को अनुमति देना गलत है। मुस्लिम समुदाय भी इस पर आपत्ति कर रहा है। यदि केंद्र सरकार इसी तरह के विवादास्पद प्रावधानों में सुधार के लिए इस पर पुनर्विचार करे और फिलहाल के लिए वक्फ कानून को निलंबित रखे तो बेहतर होगा।
संसद ने चार अप्रैल को वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया था। राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े, जबकि विरोध में 95 मत पड़े। तीन अप्रैल को इसे लोकसभा में पारित कर दिया गया था।
Also Read: आसमान से बरसी आफत: बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट