WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, टूटा मोहम्मद शमी का ICC रिकॉर्ड

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में इतिहास रच दिया है।
उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल मुकाबलों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शमी को पछाड़ा, स्टार्क नंबर 1
WTC फाइनल के पहले दिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और इस दौरान उनका आईसीसी फाइनल्स में कुल विकेटों की संख्या 11 हो गई।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था, जिन्होंने आईसीसी फाइनल मुकाबलों में 10 विकेट लिए थे।
स्टार्क ने साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में एडन मार्करम को शून्य पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती सफलता दिलाई।
इसके बाद उन्होंने रियान रिकल्टन को भी पवेलियन भेजा, जो 16 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 212 पर सिमटी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन पर ऑलआउट हो गई।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
पहले दिन का स्कोर
दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाज़ी के चलते अफ्रीकी टीम दबाव में नजर आई।
क्या कहते हैं आंकड़े?
-
मिचेल स्टार्क (ICC फाइनल्स): 11 विकेट
-
मोहम्मद शमी (ICC फाइनल्स): 10 विकेट
-
WTC Final 2025 First Day:
-
ऑस्ट्रेलिया: 212 ऑलआउट
-
साउथ अफ्रीका: 43/4
-
Also Read: Chinnaswamy Stampede: इन शर्तों के साथ RCB मैनेजर निखिल सोसले को मिली जमानत