Amethi News: दो टैंकरों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कस्बा तिलोई में दो टैंकरों की आमने-सामने की टक्कर में एक टैंकर चालक की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के कस्बा तिलोई में शराब के ठेके के निकट शुक्रवार देर रात कानपुर की तरफ से आ रहे एक टैंकर की सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें एक टैंकर के चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कस्बा जायस निवासी अवधेश सोनकर (32) के रूप में हुई है। मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार टैंकर इन्हौना की ओर से मोहनगंज की ओर जा रहा था और दूसरा डंपर मोहनगंज से इन्हौना की ओर आ रहा था। तिराहे पर दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फंस गया।

तो वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि चालक के परिजनों को सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: बाराबंकी में मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की स्मृति में संगोष्ठी आयोजित, शिक्षा और सामाजिक एकता पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.