जैसलमेर से जोधपुर जा रही चलती बस में लगी भीषण आग, 15 यात्रियों की मौत, कई की हालत गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk: मंगलवार दोपहर जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस अग्निकांड में 15 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर है, वहीं 3 बच्चों और 3 महिलाओं समेत कुल 16 लोग झुलस गए। आग की लपटें और धुएं का गुबार काफी ऊँचाई तक उठता देख यात्रियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा दोपहर क़रीब 3:30 बजे थईयात गाँव के पास हुआ।
57 यात्री थे बस में सवार, अचानक उठा धुआँ
जानकारी के अनुसार, यह निजी बस रोज़ाना की तरह जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी और इसमें 57 लोग सवार थे। जैसलमेर से क़रीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गाँव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से से तेज़ी से धुआँ उठने लगा। चंद ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौक़े पर पहुँचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए झुलसे यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
झुलसे हुए सभी 16 यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल पहुँचाया गया। दमकल विभाग और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: खुले तालाब में डूबकर मासूम की मौत, SDPI ने चेयरमैन को बताया जिम्मेदार

