Meerut News: बेटे के एनकाउंटर से खुश हुआ पिता, कहा – अब जिंदगी में चैन लौट आया है

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते सोमवार को रेप के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। यह मुठभेड़ सरूरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस ने घेराबंदी की तो शहजाद ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 34 वर्षीय शहजाद की मौके पर मौत हो गई। उसके शव को मोर्चरी भेजा गया, लेकिन उसके पिता रईसउद्दीन और परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया। रईसउद्दीन ने कहा कि उनका बेटा अपराध में लिप्त था और अब उनकी जिंदगी में चैन लौट आया है।

शहजाद का आपराधिक इतिहास

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि शहजाद ने 5 साल की जेल की सजा काटी थी और इसके बाद भी उसने 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, साथ ही एक अन्य बच्ची के साथ भी दुष्कर्म के प्रयास किए। घटना से एक दिन पहले ही शहजाद ने एक पीड़िता बच्ची के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार शहजाद बहसूमा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, धमकाने, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित कुल 7 मामले दर्ज थे।

Meerut News: बेटे के एनकाउंटर से खुश हुआ पिता, कहा - अब जिंदगी में चैन लौट आया है

परिवार ने शव लेने से इनकार किया

बताया जा रहा है कि, एनकाउंटर के बाद शहजाद के पिता रईसउद्दीन ने कहा कि उनका बेटा 9 साल की उम्र से अपराध में लिप्त था और कई प्रयासों के बावजूद सुधर नहीं पाया। उन्होंने कहा कि शहजाद ने जेल में चार-पाँच बार समय बिताया और शादी भी हुई थी, लेकिन तीन महीने बाद तलाक हो गया। रईसुद्दीन ने साफ कहा, “ऐसे लोगों का मर जाना ही अच्छा है। मैं बहुत खुश हूं और योगी सरकार और पुलिस को बधाई देता हूं।”

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान शहजाद ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल मेरठ ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक 32 बोर पिस्टल, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया।

शहजाद का आपराधिक इतिहास लंबा रहा, जिसमें चोरी, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट उल्लंघन, आर्म्स एक्ट उल्लंघन और हत्या के प्रयास शामिल हैं। पुलिस ने एनकाउंटर को आत्मरक्षा में हुई कार्रवाई बताया है।

उनका बेटा समाज के लिए खतरा था

रईसुद्दीन ने कहा कि उनका बेटा समाज के लिए खतरा था और अब उनका मन शांत है। उन्होंने पुलिस और योगी सरकार को बधाई दी। वहीं ऐसा मन जा रहा है कि यह एनकाउंटर मेरठ में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सरकार और पुलिस की नीति को दर्शाता है। साथ ही यह उन पीड़ित परिवारों के लिए राहत का कारण भी है, जिन पर शहजाद ने जानलेवा और हिंसक अपराध किए थे।

 

Also Read: ओपी राजभर की पार्टी से आजम खां को बड़ा ऑफर, कहा – मिलेगा बहुत बड़ा सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.