Ahmedabad Plane Crash: हॉस्टल की छत से मिला विमान का ब्लैक बॉक्स, AAIB ने शुरू की जांच

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले विमान हादसे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की जांच में अहम उपलब्धि हासिल करते हुए ब्लैक बॉक्स और डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) को बरामद कर लिया है। ये उपकरण हॉस्टल की छत से मिले हैं, जहां विमान टकराया था।
AAIB ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया और न्यूज रिपोर्ट्स में जो डिवाइस दिखाया जा रहा था, वो असल में DFDR नहीं था। असली DFDR और ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच एजेंसी ने बताया कि इस केस को टॉप प्रायोरिटी पर लिया गया है और इसकी तह तक जाने के लिए सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गुरुवार को दोपहर 1:38 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी। इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद, प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से थोड़ी ही दूरी पर एक अस्पताल के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया और उसमें भीषण आग लग गई। AAIB की टीम अब ब्लैक बॉक्स से मिलने वाले डेटा के ज़रिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि आख़िर उड़ान के चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ, जिससे यह भयावह हादसा हो गया।
Also Read: CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया देखते ही गोली मारने के आदेश, जानें क्या है मामला