अमेरिका ने रोकी यूक्रेन की सैन्य मदद, पैट्रियट मिसाइलें मिलने पर सस्पेंस!

Sandesh Wahak Digital Desk: ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता के एक हिस्से पर बड़ा फैसला लिया है। व्हाइट हाउस और पेंटागन ने इसकी पुष्टि की है। यह कदम अमेरिका के अपने सैन्य भंडारों की समीक्षा के बाद उठाया गया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली ने कहा कि यह फैसला हमारे देश के सैन्य समर्थन और दुनियाभर के अन्य देशों को दी जाने वाली सहायता की समीक्षा के बाद अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है।

क्यों घटाई गई यूक्रेन की सैन्य सहायता

कई अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह निर्णय अमेरिकी सैन्य भंडारों में आई कमी की बढ़ती चिंताओं के बीच लिया गया है। पिछले महीने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने यूक्रेन को तीन साल की मदद, यमन के हौथी समूह और ईरान पर हालिया हमलों के बाद अमेरिकी हथियारों के भंडार की समीक्षा का आदेश दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समीक्षा में पाया गया कि पहले से प्रतिबद्ध किए गए कुछ हथियारों का स्टॉक बेहद कम हो चुका है।

रक्षा विभाग के पॉलिसी अंडर सेक्रेटरी एल्ब्रिज कोल्बी ने बताया कि पेंटागन युद्ध खत्म करने के लक्ष्य के अनुरूप यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रखने के लिए राष्ट्रपति को मजबूत विकल्प देता रहेगा। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि विभाग अमेरिकी सेनाओं की तैयारी और प्रशासन की रक्षा प्राथमिकताओं को भी सुरक्षित रखने के लिए अपने दृष्टिकोण की सख्ती से समीक्षा और अनुकूलन कर रहा है।

पैट्रियट मिसाइलों पर ट्रंप का बयान

पिछले सप्ताह हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था कि यूक्रेन, अमेरिका से पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल प्राप्त करने के लिए बेहद उत्सुक है। ट्रंप ने कहा, वह एंटी-मिसाइल मिसाइलें चाहते हैं। हम देखेंगे कि क्या हम कुछ उपलब्ध करा सकते हैं। हमें भी उनकी जरूरत है। हम उन्हें इजरायल को भी दे रहे हैं। ये बेहद प्रभावी हैं, सौ प्रतिशत असरदार। यकीन करना मुश्किल है कि यह कितनी प्रभावी हैं। यूक्रेन को किसी और चीज से ज्यादा इन्हीं की जरूरत है।

Also Read: यूपी में स्कूलों के मर्जर पर सियासी घमासान, मायावती बोलीं- अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.