तेज ओलावृष्टि और टर्बुलेंस के बीच इंडिगो फ्लाइट ने ली इमरजेंसी लैंडिंग, बचीं 227 जिंदगियां

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विमान ने श्रीनगर के आसमान में बेहद खराब मौसम का सामना किया। उड़ान के दौरान बिजली गिरने, तेज हवा, ओलावृष्टि और टर्बुलेंस (तेज झटकों) ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को श्रीनगर एयरपोर्ट पर आपातकालीन रूप से सुरक्षित उतार लिया गया।
तेज झटकों और बिजली की वजह से विमान में मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, फ्लाइट जैसे ही श्रीनगर के आसमान में पहुंची, मौसम ने अचानक रौद्र रूप ले लिया। तेज हवाओं और ओलों के बीच विमान को जोरदार टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। इसी दौरान आसमान में बिजली भी गिरी, जिससे विमान में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कुछ यात्री घबराए हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को सीट से उछलते हुए भी देखा गया।
इंडिगो का आधिकारिक बयान
घटना के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा, दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E-2142 को रास्ते में तेज ओलावृष्टि और खराब मौसम का सामना करना पड़ा। क्रू ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में लैंड कराया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान को अब तकनीकी निरीक्षण के लिए अस्थायी रूप से सेवा से हटाया गया है। यात्रियों की पूरी देखभाल एयरपोर्ट टीम द्वारा की गई है।
उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट
इस घटना के साथ ही उत्तर भारत में मौसम का मिजाज भी तेजी से बदला है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में अचानक तेज हवाएं, आंधी और बारिश देखने को मिली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटों में भी कई राज्यों में 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
दिल्ली में बुधवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। वहीं, कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
Also Read: CM योगी ने प्रकृति संग समरसता का दिया संदेश, बोले- पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी