Bareilly News: मीरगंज पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी भी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मीरगंज क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक और एक बिना नंबर की ग्रे-ब्लैक स्कूटी बरामद की है।

इस कार्रवाई को मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक ग्राम परौरा को जाने वाले रास्ते पर, हाईवे से करीब 70 मीटर अंदर संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी ली तो चारों युवक स्मैक के साथ पकड़ लिए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  • मोनिश, पुत्र अवरार (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम विधौलिया, थाना सी.बी.गंज, बरेली
  • शिवा, पुत्र ताराचंद (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम धौलपुर, थाना सी.बी.गंज, बरेली
  • कृष्णा, पुत्र कीर्ति सरन (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम धौलपुर, थाना सी.बी.गंज, बरेली
  • प्रदीप मौर्य, पुत्र वीरेन्द्र मौर्य (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम धौलपुर, थाना सी.बी.गंज, बरेली

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने कबूल किया कि वे यह स्मैक अली हसन, निवासी परा गोटिया, थाना फरीदपुर, जिला बरेली से खरीदते थे। इसके बाद ये चारों मिलकर इसे छोटे-छोटे पैकेट्स में बेचते और पैसा आपस में बांटते थे। फिलहाल अली हसन फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

बरामद सामान

  • कुल 30 ग्राम स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आँकी गई है
  • एक बिना नंबर की ग्रे-ब्लैक स्कूटी

गिरफ्तारी की कार्यवाही और कानूनी प्रक्रिया

इस कार्रवाई के आधार पर थाना मीरगंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत केस संख्या 277/2025 दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नशे के नेटवर्क पर मीरगंज पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आने वाले दिनों में इस गिरोह की जड़ें उखाड़ने में मददगार साबित हो सकती है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Also Read: UP News: अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह का एक और सदस्य मेरठ से गिरफ्तार, STF को बड़ी सफलता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.