UP News: अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह का एक और सदस्य मेरठ से गिरफ्तार, STF को बड़ी सफलता

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए गिरोह के सक्रिय सदस्य सारिक को मेरठ से गिरफ्तार किया है। सारिक के पास से दो अवैध पिस्टल (.32 बोर) भी बरामद की गई हैं। STF को यह कामयाबी 11 जून 2025 की रात करीब 1:20 बजे मिली, जब उसकी फील्ड यूनिट मेरठ ने जाकिर कॉलोनी, थाना लोहियानगर, मेरठ में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया।
अपराध का जाल फैला है कई राज्यों तक
गिरफ्तार अभियुक्त सारिक, पुत्र गुड्डू उर्फ अब्दुल वाजिद, पूर्व में मेरठ स्थित एक गन हाउस में हथियारों की मरम्मत का काम करता था। यहीं से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी की साजिश रची थी। एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पंजाब, उत्तर प्रदेश, और अन्य राज्यों में हथियारों की तस्करी करता था।
STF की लंबी कार्रवाई और अन्य गिरफ्तारियां
- 23 नवंबर 2024 को बागपत निवासी रोहन को 17 अवैध बंदूकें और 700 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।
- 20 दिसंबर 2024 को मुजफ्फरनगर से अनिल बालियान उर्फ बंजी पकड़ा गया था।
- 13 मई 2025 को विपिन कुमार और 29 मई 2025 को धीरेन्द्र सिंह उर्फ पिंटू को STF ने धर दबोचा था।
- गिरोह का एक और सदस्य अक्षय उर्फ भूरा, 2 जून को अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है।
हथियारों की खरीद-फरोख्त का नेटवर्क
पूछताछ में सारिक ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमृतसर (पंजाब) स्थित एक गन हाउस से फर्जी रसीदों के आधार पर 17 बंदूकें और 700 कारतूस खरीदे थे। इन हथियारों को ऊँचे दामों पर बेचने की योजना थी प्रति बंदूक ₹80,000 से ₹1 लाख तक और प्रति कारतूस ₹200 से ₹250 में। वह पहले भी 30 बोर की पिस्टल एक लाख में खरीदकर डेढ़ लाख रुपये में बेच चुका था।
हत्या में भी नाम, लंबा आपराधिक इतिहास
सारिक पर मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में 2016 में नासिर नामक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है। उसके खिलाफ हत्या, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं:
STF की सतर्कता से फिर नाकाम हुई तस्करी की साजिश
STF फील्ड यूनिट मेरठ के निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह और टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि सारिक अपने घर पर मौजूद है और किसी नए सौदे की तैयारी में है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर उसे दबोच लिया गया।
आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार सारिक के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा, मेरठ में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस और विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की जा रही है।
Also Read: UP: एडीजी लखनऊ एसबी शिरडकर बने पुलिस महानिदेशक, राज्यपाल ने प्रमोशन को दी मंजूरी