Bareilly News: पुलिस ने सात वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार, काफी समय से थी तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: जनपद बरेली के थाना हाफिजगंज पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में वांछित सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
इन गिरफ्तारियों में हत्या, बलात्कार, लूट, पास्को और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से दबोच लिया और नियमानुसार कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम और अपराध
- वीरेन्द्रपाल पुत्र भीमसेन – ग्राम कुंवरपुर बंजरिया निवासी, जिस पर थाना इज्जतनगर में धारा 279/337/338 के तहत मुकदमा दर्ज है।
- अमरपाल पुत्र सिपट्टर सिंह – ग्राम रमपटिया विशारत अली निवासी, कई मामलों में वांछित।
- देवेश पुत्र झांझन लाल – इसी ग्राम के निवासी, जिन पर धारा 147/323/504/506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज है।
- सत्यपाल पुत्र रीतराम – ग्राम लमखेडा निवासी, जिन पर धारा 279/304ए का मुकदमा दर्ज है।
- सूरजपाल पुत्र होरीलाल – ग्राम धर्मपुरा निवासी, जिन पर डकैती (धारा 395/412) के गंभीर आरोप हैं।
- सोनू पुत्र देवकीनंदन उर्फ देवनंदन – कस्बा रिठौरा निवासी, जिनके खिलाफ पास्को एक्ट सहित धारा 363/366/376 का मामला चल रहा है।
- शराफत पुत्र फरियाद – मोहल्ला पुत्तन वाली बगिया निवासी, जिन पर अवैध हथियार रखने का केस दर्ज है (धारा 4/25)।
पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जारी सख्त अभियान का परिणाम है, जिसमें कानून से भाग रहे अपराधियों को अब कानून के शिकंजे में लाया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने थाना हाफिजगंज की इस सख्त और कारगर कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी टीम के कार्य को सराहा और अपराधियों के विरुद्ध ऐसी ही सख्ती जारी रखने के निर्देश दिए।
Also Read: लखनऊ पुलिस ने लोगों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान, गुम हुए 15 लाख के मोबाइल ढूंढकर किए वापस