DNA विवाद को लेकर लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर वॉर तेज़, भाजपा ने अखिलेश पर किया तीखा वार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स ने जोर पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर उठाए गए DNA विवाद ने अब लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर वॉर का रूप ले लिया है। खासकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर उठाए गए सवालों के जवाब में भाजपा नेताओं की ओर से पलटवार करते हुए विवादित पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री मोहम्मद जीशान खान की ओर से एक नया पोस्टर लगाया गया, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए पुराने पारिवारिक विवादों को भी उछाला गया।

पोस्टर में लिखा गया “जो लोग ब्रजेश पाठक का DNA पूछ रहे हैं, उन्होंने अपने पिता को पार्टी से बाहर कर दिया, घर से बेदखल कर दिया। अब वही लोग दूसरों की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं?” इसके साथ ही पोस्टर में बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव के डीएनए पर भी टिप्पणी की गई, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में नई बहस शुरू हो गई है।

परिवार पर निजी हमले की राजनीति गरमाई

पोस्टर में यह भी लिखा गया कि “जिन्होंने अपने पिता और चाचा को ही घर से निकाल दिया, वे दूसरों के डीएनए की जांच की बात करते हैं। अगर हिम्मत है तो पहले खुद का डीएनए टेस्ट करवाएं, सच सबके सामने आ जाएगा।”

इससे पहले भी लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों पर उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा परिषद की ओर से पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें समाजवादी पार्टी पर वर्ग विशेष के तुष्टिकरण, गुंडागर्दी और अभद्र भाषा के प्रयोग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। इन पोस्टरों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के समर्थन में संदेश लिखा गया था “आपने प्रदेश का कर दिया उपकार, ब्रजेश पाठक जी बहुत-बहुत आभार।”

विपक्ष के लिए रणनीतिक चुनौती

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि व्यक्तिगत हमलों के इस दौर में पोस्टर राजनीति आने वाले चुनावों को और तीखा बना सकती है। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से इन आरोपों पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पलटवार की तैयारी की जा रही है।

Also Read: मेरठ में कूड़े से ‘सोना’ बनाने की तैयारी, मंत्री के बयान पर अखिलेश यादव…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.