Bareilly: महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली पुलिस ने गांधी उद्यान में महिलाओं की निजता भंग कर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस ने की है।

पुलिस के मुताबिक, 7 जून 2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था, जिसमें कुछ युवक गांधी उद्यान में घूम रही महिलाओं को बिना उनकी इजाजत के रोककर उनसे धर्म और जाति पूछ रहे थे और उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। यह आपत्तिजनक वीडियो ‘हैदरी दल बरेली’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था।

जांच में सामने आए अहम सुराग

शिकायत मिलने के बाद चौकी चौराहा के प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन राणा ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में वीडियो को सही पाया गया। इसके बाद साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इंस्टाग्राम आईडी sufian-08 को ट्रैक किया गया।

जांच में पता चला कि इस आईडी को पिछले एक महीने से मुफ्ती खालिद (पूरनपुर, पीलीभीत), रियाजुद्दीन (मझउआ, फरीदपुर, बरेली), और सहवाज रजा उर्फ सूफियान (मलपुर, भुता, बरेली) चला रहे थे। वीडियो में सहवाज रजा को सक्रिय भूमिका में देखा गया।

समाज में फैली नाराजगी

आरोपियों की इस हरकत से न केवल महिलाओं की निजता का उल्लंघन हुआ, बल्कि समाज में असुरक्षा और वैमनस्यता का माहौल भी पैदा हुआ। वीडियो में महिलाओं से जबरन पूछताछ, धार्मिक पहचान जानने की कोशिश और आपत्तिजनक टिप्पणियां करना कानून-व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Also Read: PM मोदी से आज शाम मुलाकात करेगा विदेश से लौटा प्रतिनिधिमंडल, मीटिंग से पहले करना होगा ये जरूरी काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.