Gonda News: आईजी साहब! जिलों का मोह नहीं छोड़ पा रहे 126 उपनिरीक्षक
गैर जनपद तबादले के सप्ताह भर बाद भी नहीं हुई रवानगी

Sandesh Wahak Digital Desk/A.R.Usmani: देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने चारों जिलों में विभिन्न थानों व चौकियों पर तैनात 126 उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादला कर दिया। गश्ती जारी हुए एक सप्ताह हो गये लेकिन दरोगाओं का मोह छूट नहीं रहा है और वे अपने-अपने तैनाती स्थल पर ही जमे हुए हैं।
देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक द्वारा 03 जून को जनपद का निर्धारित कार्यकाल पूर्ण होने पर जिलों से प्राप्त ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण की सूचना के जनपदों में रिक्तियों के सापेक्ष समायोजन के दृष्टिकोण से 126 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस का तबादला कर दिया गया। इनमें गोण्डा के 51, बहराइच के 48, बलरामपुर के 24 व श्रावस्ती जिले के 03 उपनिरीक्षक शामिल हैं।
ये लोग हैं शामिल
गोण्डा से रामजनक, मनीराम यादव, उमापति, दिनेश राय, हरिश्चंद्र पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, भूपेंद्र सिंह, मिथिलेश मिश्रा, गोपाल सिंह, अयोध्या सिंह, कुबेर तिवारी, राम सुमंत प्रसाद, उमेश सिंह, कामेश्वर राय, कृष्ण प्रताप यादव, गजेन्द्र तिवारी, श्रवण कुमार ओझा, शिव प्रकाश पाठक, रमेश यादव, राजू प्रसाद, बब्बन सिंह, सुनील कुमार तिवारी, राकेश कुमार, सोम प्रताप सिंह, शम्भू तिवारी, रवीन्द्र कुमार, मुन्ना सिंह, त्रियुगी प्रसाद शर्मा, मुनीब कुमार यादव, रामधारी प्रसाद, प्रेमचंद, विरेन्द्र प्रसाद पाल, बृजेश कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गंगवार, नागेश्वरनाथ पटेल, राजेश प्रसाद, सुनील कुमार, जय हिन्द, डिग्री प्रसाद, वीरेंद्र शुक्ला, आशीष कुमार कनौजिया, भानू प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा, संजीव कुमार, संजीव चौहान, राम आशीष मौर्य, मनोज कुमार, विजय प्रकाश व कमलेश कुमार शामिल हैं।
इन उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुए सप्ताह भर हो गया, लेकिन लम्बे समय से पांव जमाए दरोगा जिला छोड़ना नहीं चाहते हैं और इसके लिए पैरवी भी करा रहे हैं। गोण्डा के स्थानांतरित दरोगाओं में से कुछ को बहराइच भेजा गया है, जबकि कुछ का तबादला बलरामपुर जिले के लिए किया गया है।
त्रियुगी प्रसाद शर्मा नहीं छोड़ रहे थाने का मोह
खोड़ारे थाना में तैनात उपनिरीक्षक त्रियुगी प्रसाद शर्मा का भी स्थानांतरण 03 जून को आईजी अमित पाठक द्वारा बलरामपुर जनपद के लिए कर दिया गया, लेकिन एक सप्ताह बाद भी उनकी रवानगी नहीं की गयी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि दरोगा शर्मा खोड़ारे थाने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। वह तिकड़म लगाकर अभी और समय यहां गुजारना चाहते हैं। यही वजह है कि वह न तो अपनी रवानगी करा रहे हैं और न थाने से उनकी रवानगी की जा रही है। बताते हैं कि दरोगा त्रियुगी प्रसाद शर्मा खोड़ारे थाना क्षेत्र में अपनी तैनाती के समय से ही काफी चर्चा में रहे हैं।
Also Read: Lucknow: इंदिरा नहर डैम में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप