बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत 71 उम्मीदवारों को मिला टिकट

Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चुनावी हुंकार भर दी है। पार्टी ने सोमवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 71 सीटों पर मुहर लगाई गई है। इस लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गज और अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा गया है, जबकि कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाया गया है।

बड़े चेहरों पर फिर जताया भरोसा

बीजेपी की पहली लिस्ट में पार्टी के कई बड़े नाम शामिल हैं, जो बिहार की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं।

सम्राट चौधरी (पार्टी के वरिष्ठ नेता)

विजय कुमार सिन्हा

तारकिशोर प्रसाद

रेणु देवी

डॉ. प्रेम कुमार

मंगल पांडे

कृष्ण कुमार ऋषि

राम नारायण मंडल

जानिए, किसे कहाँ से मिला टिकट

पार्टी ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए अनुभवी और विश्वसनीय उम्मीदवारों पर दांव लगाया है।

विधानसभा क्षेत्र  उम्मीदवार का नाम: बेतिया- रेणु देवी, कटिहार- तारकिशोर प्रसाद, मोतिहारी- प्रमोद कुमार, पूर्णिया- विजय कुमार खेमका, सीवान- मंगल पांडेय, किशनगंज- स्वीटी सिंह, जमुई- श्रेयसी सिंह, नरपतगंज- देवंती यादव, दीघा- संजीव चौरसिया, औरंगाबाद- त्रिविक्रम सिंह, बांकीपुर- नितिन नबीन, गया शहर- डॉ. प्रेम कुमार, पटना साहिब- रत्नेश कुशवाहा, दरभंगा- संजय सरावगी, आरा- संजय सिंह “टाइगर”, कुम्हरार- संजय गुप्ता, लखीसराय- विजय कुमार सिन्हा, तारापुर- सम्राट चौधरी, पाटेपुर (अजा)- लखेंद्र कुमार रौशन, बथनाहा (अजा)- अनिल कुमार राम, भागलपुर- रोहित पांडेय, हाजीपुर- अवधेश सिंह, रक्सौल- प्रमोद कुमार सिन्हा, बरुराज- अरुण कुमार सिंह, मधुबन- राणा रणधीर सिंह, औराई- रमा निषाद, ढाका- पवन जायसवाल, खजौली- अरुण शंकर प्रसाद, सीतामढ़ी- सुनील कुमार पिंटू, बिस्फी- हरिभूषण ठाकुर बचौल, राजनगर (अजा)- सुजीत पासवान, झंझारपुर- नीतीश मिश्रा, छातापुर- नीरज कुमार सिंह बबलू, फारबिसगंज- विद्या सागर केसरी, सिकटी- विजय कुमार मंडल, बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि।

Also Read: ओपी राजभर की पार्टी से आजम खां को बड़ा ऑफर, कहा – मिलेगा बहुत बड़ा सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.