ओपी राजभर की पार्टी से आजम खां को बड़ा ऑफर, कहा – मिलेगा बहुत बड़ा सम्मान

Sandesh Wahak Digital Desk: सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खां (Azam Khan) जैसे जन नेता की उत्तर प्रदेश को आवश्यकता है, क्योंकि ऐसे नेता धरातल पर उतरकर जनता के बीच काम करते हैं। राजभर ने बताया कि जैसे ही उनके पिता स्वस्थ होंगे, वे रामपुर जाकर आजम खां से मुलाकात करेंगे।

राजभर ने यह भी कहा कि अगर आजम खां सुभासपा में आना चाहें तो उन्हें “बहुत बड़ा सम्मान” दिया जाएगा। उनके अनुसार, आजम खां जैसे नेताओं का बहिष्कार नहीं होना चाहिए, बल्कि उनके साथ संवाद बनाए रखना चाहिए।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

यहां अरविंद राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश आजम खां को साइड करना चाहते थे। उन्होंने दावा किया कि जब आजम खां सीतापुर जेल में थे, तब अखिलेश यादव ने कभी उनकी चिंता नहीं की। राजभर के मुताबिक, अखिलेश का कहना था कि आजम खां सिर दर्द बन गए हैं। मुस्लिम वोट के लिए उनका घर जाना सिर्फ दिखावा था।

राजभर ने यह भी कहा कि आजम खां अब समाजवादी पार्टी से निराश हैं, इसलिए उन्होंने हाल में मायावती के पक्ष में बयान दिया। उनके मुताबिक, सपा के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने शिवपाल यादव के हवाले से कहा कि समाजवादी पार्टी अब बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है।

ओपी राजभर की पार्टी से आजम खां को बड़ा ऑफर, कहा - मिलेगा बहुत बड़ा सम्मान

बिहार चुनाव पर सुभासपा का ऐलान

वहीं बिहार चुनाव को लेकर अरविंद राजभर ने कहा कि अगर एनडीए नहीं चाहता कि सुभासपा बिहार में एंट्री करे, तो वे अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सुभासपा पहले भी अकेले चुनाव लड़कर वोट हासिल कर चुकी है और इस बार हम दिखा देंगे कि बिहार में हमारी ताकत क्या है।

राजभर ने बताया कि शाम को पटना पहुंचकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा, जब हम खुद चुनाव लड़ा रहे हैं तो हम खुद बिहार में नहीं लड़ेंगे, बल्कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे।

आईआरसीटीसी मामले पर प्रतिक्रिया

वहीं आईआरसीटीसी मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा, जो जैसा करेगा, वैसा परिणाम भुगतेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि सत्ता में रहते हुए कुछ लोगों ने जनता के अधिकारों को लूटने और उनके हिस्से को दबाने का काम किया।

अरविंद राजभर के इन बयानों से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। उनके आजम खां को लेकर दिए गए बयान को सपा से नाराज नेताओं के बीच नए समीकरण की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

 

Also Read: नामांकन से ज्यादा दिखा दिए रजिस्ट्रेशन, UP में 2000 स्कूलों की मान्यता पर संकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.