Delhi: कालकाजी में DDA का बुलडोजर एक्शन, 300 से ज़्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी दिल्ली के कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सोमवार सुबह बड़ा अभियान छेड़ दिया। अदालत के निर्देशों के बाद चलाए जा रहे इस तोड़फोड़ अभियान में डीडीए ने अब तक करीब 300 से अधिक अवैध मकानों को गिरा दिया है। यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।

अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 5 बजे से ही डीडीए की टीम मौके पर पहुंच गई और जेसीबी व बुलडोज़रों की मदद से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थान पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी संभावित विरोध-प्रदर्शन या अव्यवस्था से निपटा जा सके।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ ध्वस्तीकरण

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में वर्षों से बसे लोगों ने डीडीए की ज़मीन पर अवैध रूप से दो से तीन मंज़िला मकान बना रखे थे। यह मामला करीब 10 साल तक अदालत में चला, लेकिन हाई कोर्ट से झुग्गीवासियों को कोई राहत नहीं मिली। अंततः कोर्ट के आदेश के बाद डीडीए ने 9 जून को सभी निवासियों को इलाका खाली करने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई।

सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान से पहले झुग्गीवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था भी की गई थी। कुछ परिवारों को वैकल्पिक फ्लैट दिए गए हैं, जबकि बाकी को चरणबद्ध तरीके से स्थानांतरित किया जाएगा।

ओखला के बाटला हाउस में भी होगा एक्शन

इस बीच, डीडीए की निगाहें अब ओखला के बाटला हाउस इलाके पर भी टिकी हैं। वहां भी अवैध निर्माणों को गिराने की तैयारी की जा रही है। 26 मई को दिए गए नोटिस में मकान मालिकों को 5 दिन के भीतर घर खाली करने का आदेश दिया गया था। मुरादी रोड और खिजर बाबा कॉलोनी में कई मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं, जो गिराने की सूची में हैं।

हालांकि खिजर बाबा कॉलोनी को फिलहाल राहत मिली है, क्योंकि वहां के कुछ मकानों पर स्टे ऑर्डर लग चुका है। इस मामले की सुनवाई आज हाई कोर्ट में होनी है, जिसके बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

Also Read: ‘आई एम सॉरी पापा…’, लखनऊ में सुसाइड नोट लिखकर BBA छात्र ने की आत्महत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.