वायरल वीडियो पर BJP का कड़ा एक्शन, गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप पार्टी से निष्कासित

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी राजनीतिक ख़बर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी नेतृत्व ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले ही अमर किशोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया था और यह साफ चेतावनी दी गई थी कि अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ, तो सख्त कदम उठाया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जवाब समय पर नहीं मिला या पार्टी के मानकों के अनुरूप नहीं था, जिसके चलते अब कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि यह मामला तब चर्चा में आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें अमर किशोर कश्यप पार्टी कार्यालय में एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते नजर आ रहे थे। वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से की थी।
हालांकि अमर किशोर कश्यप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्षी दलों की साजिश बताया था। उन्होंने दावा किया था कि वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और यह उनकी छवि खराब करने की साज़िश का हिस्सा है। फिलहाल, बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी की छवि से खिलवाड़ या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई को राजनीतिक गलियारों में सख्त लेकिन ज़रूरी फैसला माना जा रहा है।
Also Read: ‘रिश्वत ने मेरा बेटा छीन लिया’, कानपुर सुसाइड केस में छलका पिता का दर्द, दो…