केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लापरवाही पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

Sandesh Wahak Digital Desk: स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का बुधवार को मंडलायुक्त रौशन जैकब ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने काम की गुणवत्ता में लापरवाही और अधूरे कार्य देखे, तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जॉगिंग ट्रैक कई जगहों से उखड़ चुका है, जिसकी मरम्मत की जानी है। इस पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने तुरंत जॉगिंग ट्रैक को दुरुस्त कराने और इसकी सफाई नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर किसी भी तरह की धूल या गंदगी जमा न होने पाए।
सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश
क्रिकेट स्टेडियम की सिटिंग कुर्सियों को तत्काल हटाकर उच्च गुणवत्ता वाली कुर्सियां लगाई जाएं।
दीवारों की पेंटिंग और टूट चुकी टाइल्स को बदलकर नई टाइल्स लगाई जाएं।
सीवेज और चेंबर की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।
हॉस्टल में सीवेज जाम की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त ने जलकल विभाग के जीएम को फोन कर निर्देशित किया कि चेंबर और सीवेज की सफाई जल्द से जल्द कराई जाए। साथ ही, हॉस्टल परिसर में जमा मलबे को भी तुरंत हटाने का आदेश दिया गया।
तकनीकी स्टाफ की होगी नियुक्ति
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्टेडियम की सुचारु देखरेख के लिए तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम जैसी सार्वजनिक सुविधाओं में कोई भी खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और काम की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
मंडलायुक्त रौशन जैकब ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में निम्नलिखित कार्य कराए जा रहे हैं:
- सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक
- सिंथेटिक वॉलीबॉल और टेनिस कोर्ट
- बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा संकुल
- नई क्रिकेट पिच
- ताइक्वांडो और बॉक्सिंग हॉल
- हाई मास्क लाइट्स
- बैठक कक्ष और आधुनिक टॉयलेट्स
उन्होंने सभी अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जहां कहीं भी खामियां नजर आएं, उन्हें तत्काल सुधारा जाए और मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
Also Read: Mahoba Accident: चित्रकूट दर्शन से लौट रहे पति-पत्नी की मौत, बहन और जीजा गंभीर रूप से घायल