Health Tips: बार-बार पेशाब आने को न करे नजरंदाज, ये छह लक्षण देते हैं प्रोस्टेट कैंसर के संकेत

Health Tips: पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो अक्सर शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करने की वजह से खतरनाक स्तर तक पहुँच जाती है। अगर समय रहते इसके संकेतों को पहचान लिया जाए, तो जान बचाई जा सकती है। यहाँ जानिए वो 6 महत्वपूर्ण लक्षण जो प्रोस्टेट कैंसर की ओर इशारा करते हैं।
बार-बार पेशाब आना (खासकर रात में)
अगर आपको रात में बार-बार पेशाब के लिए उठना पड़ रहा है या दिन में भी बार-बार टॉयलेट जाने की जरूरत महसूस होती है, तो यह प्रोस्टेट बढ़ने का संकेत हो सकता है। इसे बुढ़ापे की समस्या समझकर नजरअंदाज न करें।
पेशाब में जलन या दर्द
पेशाब करते समय जलन, दर्द या तकलीफ महसूस होना प्रोस्टेट में सूजन या कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर यह समस्या लगातार बनी रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
पेशाब करने के बाद भी ब्लैडर खाली न लगना
अगर आपको पेशाब करने के बाद भी ब्लैडर पूरी तरह खाली नहीं लगता, तो यह प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसा होने पर यूरोलॉजिस्ट से जाँच जरूर करवाएँ।
पीठ के निचले हिस्से या कमर में लगातार दर्द
अगर कमर या पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द रहता है और यह दवाओं से भी नहीं जाता, तो यह कैंसर के फैलाव का संकेत हो सकता है। ऐसे में PSA टेस्ट और एमआरआई करवाना जरूरी है।
पेशाब या वीर्य में खून आना
पेशाब या वीर्य में खून दिखना गंभीर चेतावनी है और इसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह प्रोस्टेट कैंसर या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है।
यौन क्षमता में अचानक गिरावट
अगर सेक्सुअल डिजायर (इच्छा) या क्षमता में अचानक कमी आती है, तो इसे सिर्फ तनाव न समझें। यह हार्मोनल असंतुलन या प्रोस्टेट समस्या का संकेत हो सकता है।
Also Read: Health tips: सहजन मतलब सेहत के लिए पॉवर हाउस