अयोध्या मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन के ओवरडोज से बुजुर्ग की मौत, वार्ड बॉय और स्टाफ नर्स सस्पेंड

Sandesh Wahak Digital Desk: अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में एक बुजुर्ग की मौत ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बीपी और शुगर की समस्या को लेकर भर्ती कराए गए बुजुर्ग को इंजेक्शन का ओवरडोज दे दिया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
इलाज के दौरान दी गई गलत डोज, बिगड़ी हालत
जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग का नाम नरेंद्र बहादुर था और वे बीकापुर कोतवाली के रजौरा गांव के रहने वाले थे। उनकी तबीयत खराब होने पर बेटियां उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। भर्ती के बाद इलाज के दौरान उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन परिजनों का दावा है कि उसे जरूरत से ज्यादा डोज में दिया गया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई और अंततः उनकी मौत हो गई।
परिवार का रोष, शव लेने से इनकार
बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन बेहद आक्रोशित हो गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक नहीं पहुंचेगी, वे अपने पिता का शव अस्पताल से नहीं ले जाएंगे।
अस्पताल प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए वार्ड बॉय अखिलेश और संबंधित स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यदि किसी और की भूमिका पाई जाती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Weather Update: लखनऊ में अगले सप्ताह मौसम का मूड बदलेगा बार-बार, जानिए दिनवार हाल