IPL 2025 Final को लेकर सियासी तकरार, ममता बनर्जी ने PM मोदी पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल अब 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025 Final

इस फैसले ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि राजनीतिक बयानबाज़ी को भी हवा दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है।

फाइनल मैच पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में 25 मई को प्रस्तावित था, लेकिन संभावित बारिश के चलते शेड्यूल और स्थान में बदलाव किया गया। इसके बाद फाइनल का आयोजन अब अहमदाबाद में किया जा रहा है, जिसके पीछे BCCI ने मौसम को वजह बताया है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बदलाव को महज़ तकनीकी नहीं बल्कि ‘राजनीतिक प्राथमिकता’ करार दिया है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ममता ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना कहा-

“मैं अपने नाम पर स्टेडियम या रेलवे लाइन नहीं बनवाती। मुझे प्रचार की ज़रूरत नहीं है। आपने मोदी स्टेडियम बनवाया और सारे मैच वहीं करवा रहे हैं। कर्नाटक, केरल, बंगाल में मैच क्यों नहीं हो रहे? मुझे सब पता है। अगर मैंने मुंह खोला तो आपकी विदेशों में कमाई गई सारी प्रतिष्ठा चली जाएगी।”

इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज़ हो गई है। TMC नेताओं ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर “एकतरफा फैसले” लेने का आरोप लगाया है, जबकि भाजपा का कहना है कि IPL जैसे आयोजनों में राजनीति घुसाना गलत है।

IPL 2025 का बदला हुआ कार्यक्रम

  • फाइनल मैच: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

  • पहला क्वालीफायर: आरसीबी ने जीतकर फाइनल में जगह बनाई (स्थान: मोहाली)

  • एलिमिनेटर: गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस (MI 20 रन से जीता)

  • क्वालीफायर 2: 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में (मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स)

आपको बता दें कि अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1.32 लाख है। हाल के वर्षों में कई बड़े मैच इसी मैदान पर आयोजित किए गए हैं, जिससे इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है।

Also Read: पिक्चर ऑफ द डे: PM मोदी से मिले IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी, वायरल तस्वीर ने जीता दिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.