केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, मोकामा में विवादित बयान देना पड़ा भारी

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, चुनाव आयोग ने एक बड़ा और सख्त एक्शन लेते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, जो कि ललन सिंह के नाम से जाने जाते हैं, के ख़िलाफ़ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, ललन सिंह ने मोकामा में चुनावी प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

पटना ज़िला प्रशासन ने वीडियो निगरानी टीम के फुटेज की जाँच की। जाँच में पाया गया कि ललन सिंह ने अपने भाषण में एक प्रतिद्वंद्वी नेता को ‘वोटिंग के दिन घर में पैक कर देने’ की बात कही थी। पटना डीएम के ‘एक्स’ (ट्विटर) हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, ललन सिंह के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद संभाली थी कमान

गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को हाल ही में दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ही उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली थी और मोकामा में आक्रामक प्रचार कर रहे थे। उन्होंने तब कहा था कि अनंत सिंह ने नीतीश कुमार के कानून के राज का सम्मान किया है और जल्द ही इस गिरफ्तारी के पीछे की ‘षड्यंत्र’ का खुलासा हो जाएगा। हालांकि, अब उनके ख़ुद के ख़िलाफ़ FIR दर्ज होने से NDA के प्रचार को झटका लगा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.