लखनऊ में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया, SGPGI में मिला संक्रमित मरीज

Lucknow News : भारत में कोविड-19 के नए सब-वैरिएंट JN.1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्वास्थ्य तंत्र को सतर्क कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भी गाजियाबाद के बाद अब राजधानी लखनऊ में इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। यह मरीज SGPGI अस्पताल में इलाज करा रहा था, जहाँ उसकी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि अलीगंज निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति लगभग 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा पर गए थे। यात्रा के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें वापस लखनऊ लाया गया और SGPGI में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में हुई कोविड जाँच की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई।

UP में 24 घंटे में 10 नए केस

स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों से संपर्क कर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है। इस बीच, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.