भारत-पाक के DGMO के बीच आज दोपहर 12 बजे होगी अहम बातचीत, शांति बहाल करने की हो सकती है पहल

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर हाल ही में हुए संघर्ष विराम (सीजफायर) के बाद दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच आज दोपहर 12 बजे हॉटलाइन के जरिए अहम बातचीत होने जा रही है। इस वार्ता में शांति बनाए रखने और भविष्य में संघर्ष विराम के उल्लंघन को रोकने को लेकर सहमति बनने की उम्मीद है।

भारतीय सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 10 मई को दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान की सेना ने भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से संपर्क साधा था। इस बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई थी। हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से हमले किए गए, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

भारतीय सेना ने बीते रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” का उद्देश्य केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाना था। सेना ने कहा कि यह अभियान आम नागरिकों और स्कूलों पर हमला करने के उद्देश्य से नहीं किया गया था, जैसा कि पाकिस्तान द्वारा आरोप लगाया गया है। भारतीय सेना ने इन आरोपों को बेबुनियाद और भ्रामक बताया है।

PM मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

इस बातचीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शामिल हुए। इस बैठक में पाकिस्तान के साथ मौजूदा तनाव और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से हुई चर्चा में स्पष्ट किया कि यदि पाकिस्तान भारत पर हमला करता है, तो भारत भी चुप नहीं बैठेगा।

आज होने वाली DGMO स्तर की बातचीत में भारत की ओर से पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए सीजफायर उल्लंघनों का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। दोनों देशों के बीच यह संवाद शांति बहाल करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इस बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान अपने रिश्तों को किस दिशा में आगे ले जाते हैं।

Also Read: Agra News: ताजमहल पर ‘पाकिस्तानी हमले’ का दावा करने वाला वीडियो निकला फर्जी, FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.