Agra News: ताजमहल पर ‘पाकिस्तानी हमले’ का दावा करने वाला वीडियो निकला फर्जी, FIR दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक चौंकाने वाले वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल पर हमला कर दिया है और स्मारक से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में भ्रम और दहशत का माहौल पैदा हो गया।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने इस वायरल वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया और इसकी गहन जांच की। पुलिस की पड़ताल में यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा निर्मित पाया गया।
पुलिस ने अपने व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में स्पष्ट रूप से कहा कि आगरा में ताजमहल पर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक और झूठा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे ‘पाकिस्तान ने ताजमहल पर हमला किया’ जैसे भ्रामक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया है। पुलिस ने ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ऐसे नकली वीडियो को पोस्ट या फॉरवर्ड न करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जिन उपयोगकर्ताओं ने इस वीडियो को साझा किया है, उनके खिलाफ उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सामग्री को साझा करने से बचें।
Also Read: वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज, जनता दर्शन में CM योगी ने दिए निर्देश