थाईलैंड को भारत ने हराया, शान से पहुँचा जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में

Sandesh Wahak Digital Desk: गत चैम्पियन भारत ने पूल ए के अपने आखिरी मैच में थाईलैंड को 17-0 से करारी शिकस्त देकर पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं भारत ने अपने ग्रुप में चीनी ताइपे, जापान और थाईलैंड को हराया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसने मैच 1-1 से ड्रॉ खेला।

वहीं भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा इसका पता पूल बी में मलेशिया और ओमान तथा पूल ए में पाकिस्तान और जापान के बीच होने वाले मैच से पता चलेगा पाकिस्तान को पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अपने अंतिम लीग मैच में जापान को 14 गोल से अधिक के अंतर से हराना होगा।

बात करें अगर मैच की तो थाईलैंड के खिलाफ भारतीय टीम शुरू से हावी हो गई, उसकी तरफ से अंगद बीर सिंह ने चार गोल (13वें, 33वें, 47वें और 55वें मिनट) में किए।

इसके साथ ही इस मैच में अंगद के अलावा भारत की तरफ से योगम्बर रावत (17वें), कप्तान उत्तम सिंह (24वें, 31वें), अमनदीप लाकड़ा (26वें, 29वें), अरिजीत सिंह हुंदल (36वें), विष्णुकांत सिंह (38वें), बॉबी सिंह धामी (45वें), शारदा नंद तिवारी (46वें), अमनदीप (47वें), रोहित (49वें), सुनीत लाकड़ा (54वें) और राजिंदर सिंह (56वें) ने भी गोल किए।

Also Read: CSK vs GT Match: अहमदाबाद में तेज बारिश की आशंका, इतने बजे से शुरू होगा मैच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.