IPL 2025: संजू सैमसन के खिलाफ BCCI ने लिया सख्त एक्शन, लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

Sanju Samson Fined 24 Lakhs, IPL2025: राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन पर भारी-भरकम जुर्माना लग गया है.

Sanju Samson

दरअसल, ये मामला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच से जुड़ा है, जिसमें RR टीम को स्लो-ओवर रेट का दोषी पाया गया है. जिसके चलते संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह दूसरी बार है. जब कप्तान सैमसन पर स्लो-ओवर रेट के कारण जुर्माना ठोका गया है. आपको बतादें कि IPL 2025 के नए नियमों के मुताबिक, पहली बार स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

सैमसन के साथ पूरी टीम को हुआ नुकसान

Sanju Samson

इसबार संजू सैमसन ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को नुकसान झेलना पड़ा है. दरअसल, BCCI ने स्टेटमेंट जारी करके बताया, “आईपीएल 2025 के मैच नंबर-23 में स्लो-ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम पर जुर्माना लगाया गया है.”

इस स्टेटमेंट में आगे बताया गया कि IPL की नियमावली के आर्टिकल 2.2 के तहत संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. वहीं, प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्य और इम्पैक्ट प्लेयर को भी 6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा.

टेबल टॉपर बन गई गुजरात

Sanju Samson

गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 217 रन बना डाले थे, जिसमें साई सुदर्शन की 82 रनों की शानदार पारी का बड़ा योगदान रहा. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई थी. 58 रनों की इस बड़ी जीत ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया है. गुजरात ने अब 5 मैचों में 4 जीत दर्ज कर ली है.

अभी तक आईपीएल 2025 में गुजरात की एकमात्र हार पंजाब किंग्स के खिलाफ आई है. उस मुकाबले में भी गुजरात को 11 रनों के करीबी अंतर से हार मिली थी. साई सुदर्शन, जोस बटलर, कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी में काफी बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.

दूसरी ओर साई किशोर, मोहम्मद सिराज तो पहले कहर बरपा ही रहे थे. अब प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट चटका कर शानदार फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं.

Also Read: विनेश फोगाट ने 4 करोड़ कैश प्राइज पर रखा हाथ, ठुकराई नौकरी, हरियाणा सरकार ने दी थी चॉइस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.