Lucknow: रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन दोस्त को बड़ा झटका, लखनऊ में स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो रद्द

Lucknow: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद का असर अब स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी पर भी पड़ा है। रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन दोस्त माने जाने वाले अनुभव बस्सी का लखनऊ में आयोजित होने वाला कॉमेडी शो रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए शो के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया।

महिला आयोग की शिकायत के बाद रद्द हुआ शो

अनुभव बस्सी के शो को रद्द करने का फैसला उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की शिकायत के बाद लिया गया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर बस्सी के पिछले कार्यक्रमों में महिलाओं के खिलाफ कथित आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। यादव ने आग्रह किया था कि ऐसे शो को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचे।

लखनऊ में दो शो होने थे आयोजित

अनुभव सिंह बस्सी के दो शो आज 17 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले थे। पहला शो दोपहर 3:30 बजे और दूसरा शाम 7 बजे निर्धारित था। लेकिन पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण आयोजकों को शो कैंसिल करना पड़ा। सहायक पुलिस आयुक्त (विभूति खंड) राधारमण सिंह ने बताया कि कानून-व्यवस्था की संभावित चिंताओं के कारण शो को मंजूरी नहीं दी गई।

रणवीर अल्लाहबादिया विवाद से जुड़ा मामला?

इस पूरे विवाद की जड़ यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया का एक शो माना जा रहा है। हाल ही में एक यूट्यूब कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से अशोभनीय सवाल पूछे थे, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद महाराष्ट्र और असम में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुईं और सुप्रीम कोर्ट में 21 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई होनी है। अब इस विवाद के बाद स्टैंडअप कॉमेडी शोज की विषयवस्तु पर सवाल उठने लगे हैं, जिसका असर अनुभव बस्सी के शो पर भी पड़ा है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

अनुभव बस्सी के शो कैंसिल होने पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे गलत फैसला बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि स्टैंडअप कॉमेडी में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस को नया खत – ‘मैं तुम्हारे दिल बनकर धड़कना चाहता हूं’….

Get real time updates directly on you device, subscribe now.