सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा जैकलीन फर्नांडिस को नया खत – ‘मैं तुम्हारे दिल बनकर धड़कना चाहता हूं’….

Sandesh Wahak Digital Desk: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर अपनी कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। इस बार उसने वैलेंटाइन डे के मौके पर जैकलीन के नाम एक नया रोमांटिक खत लिखा, जिसमें उसने न केवल अपने प्यार का इजहार किया, बल्कि उसे एक प्राइवेट जेट तोहफे में देने का भी दावा किया।
प्राइवेट जेट का तोहफा
सुकेश चंद्रशेखर ने खत में लिखा, “जैकी, तुम दुनिया की सबसे बेहतरीन वैलेंटाइन हो। मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं।” इसके साथ ही उसने खुलासा किया कि वह जैकलीन को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट कर रहा है, जिस पर अभिनेत्री के नाम के शुरुआती अक्षर लिखे हैं। उसने यह भी दावा किया कि जेट का रजिस्ट्रेशन नंबर जैकलीन की जन्मतिथि से जुड़ा हुआ है।
“मैं तुम्हारे दिल की धड़कन बनकर रहना चाहता हूं”
खत में सुकेश ने आगे लिखा, “बेबी, मेरी एक ही ख्वाहिश है कि अगर दोबारा जन्म होता है, तो मैं तुम्हारे दिल के रूप में जन्म लेना चाहता हूं, ताकि मैं हमेशा तुम्हारे अंदर धड़कता रहूं।” उसने यह भी कहा कि वह खुद को दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान मानता है क्योंकि उसे जैकलीन जैसी साथी मिली है।
सुकेश जेल में, जैकलीन पर चल रही जांच
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। जैकलीन फर्नांडिस से भी इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई बार पूछताछ कर चुका है। अभिनेत्री ने बार-बार सुकेश के साथ किसी भी रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया है, हालांकि दोनों की कुछ तस्वीरें पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। अब सुकेश के इस नए खत के बाद एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है। देखना होगा कि इस पर जैकलीन की क्या प्रतिक्रिया आती है।
Also Read: प्रतीक बब्बर की शादी पर परिवार में नाराजगी, भाई आर्य बब्बर का फूटा गुस्सा और कह दी ये बड़ी बात….