Lucknow: जयपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में बुधवार को गोमती नगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की इमारत में उस समय हड़कंप मच गया, जब बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

घटना के दौरान कॉलेज प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे घटनास्थल की स्पष्ट जानकारी मिलना संभव नहीं हो पाया। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, और न ही किसी प्रकार की जनहानि की सूचना मिली है। कॉलेज परिसर में मौजूद छात्रों और स्टाफ को एहतियातन बाहर निकाला गया है। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, और स्थिति को जल्द नियंत्रण में ले लिया जाएगा।

इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर शैक्षणिक संस्थानों में आग से निपटने की तैयारियों को लेकर। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है, लेकिन राहत की बात यह रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। जैसे ही अधिक जानकारी और पुष्टि सामने आएगी, खबर को अपडेट किया जाएगा।

Also Read: CM योगी ने अपने ही विधायक को मंच से दे डाली नसीहत, कहा- आप कम बोलें तो अच्छा होगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.