Lucknow: गोमतीनगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक व स्कूटी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को दो शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई एक बाइक बरामद की गई है, जबकि एक स्कूटी को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज किया गया है। दोनों आरोपी पहले भी लूट और चोरी जैसे कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
30 मई को विनीत खंड, गोमतीनगर निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गुलाब ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी थी कि उनके दोस्त की यामाहा R15 बाइक (UP32MV3938) को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा संख्या 0217/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध चोर सहारा पुल के पास देखे गए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से धर दबोचा।
क्या-क्या बरामद हुआ?
- चोरी गई यामाहा R15 बाइक (नीला रंग, चेसिस नंबर: ME1RG6744N0024385)
- एक होंडा एक्टिवा 4G स्कूटी (UP32JC9032), जिसे एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा
निखिल शर्मा के खिलाफ लखनऊ के इंदिरानगर, गाजीपुर और गोमतीनगर थानों में अब तक 8 से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, धोखाधड़ी और NDPS एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। प्रमोद चौहान के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं जो मुख्य रूप से चोरी, तोड़फोड़ और वाहन अधिनियम उल्लंघन से जुड़े हैं। ये मुकदमे चिनहट, गाजीपुर और गोमतीनगर थानों में पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, उनके अन्य आपराधिक मामलों की भी गहराई से जांच की जा रही है।
Also Read: Lucknow: ई-रिक्शा में बैठाकर लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद