Lucknow: मंत्री आवास के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मंत्री आवास के पास एक कार ने तेज रफ्तार से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक हुआ कि बाइक सवार संभल भी नहीं सका और सड़क पर दूर जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार अचानक मंत्री आवास के पास गली से तेज गति में निकली और सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को संभाला और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसा लापरवाही से ड्राइविंग का नतीजा है, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की पुष्टि अभी बाकी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था और गति नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Also Read: Lucknow: चेन स्नेचिंग गैंग का खुलासा, नाबालिग और दो शातिर बदमाश गिरफ्तार