UP: एडीजी लखनऊ एसबी शिरडकर बने पुलिस महानिदेशक, राज्यपाल ने प्रमोशन को दी मंजूरी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर को पदोन्नत कर पुलिस महानिदेशक (डीजी) बना दिया गया है। 1993 बैच के अधिकारी शिरडकर की पदोन्नति को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। वे अब राज्य पुलिस सेवा में और बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे।

इसी के साथ प्रदेश पुलिस महकमे में एक और बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। गृह विभाग ने 22 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस कैडर में प्रोन्नत करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा गया है। आयोग द्वारा परीक्षण के बाद विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें योग्य पाए गए अधिकारियों के नामों को हरी झंडी दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव में 1996, 1997 और 1998 बैच के उन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनकी सेवानिवृत्ति में चार साल से अधिक का समय शेष है। वहीं, जिन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय या अन्य प्रकार की जांचें लंबित हैं, उनके नाम फिलहाल *’सीलबंद लिफाफे’* में रखे गए हैं और उन पर निर्णय बाद में लिया जाएगा।

यह पदोन्नति वर्ष 2024 में रिक्त हुए आईपीएस पदों के सापेक्ष की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी 24 पीपीएस अधिकारियों के नामों को प्रोन्नति के लिए भेजा गया था, जिनमें से 22 को आईपीएस कैडर में शामिल कर लिया गया था।

इस पूरी प्रक्रिया से स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन को मजबूत बनाने के लिए सरकार और संबंधित एजेंसियां प्रोफेशनल अधिकारियों को शीर्ष पदों पर लाने में सक्रिय हैं।

Also Read: Lucknow: मंत्री आवास के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.