Lucknow News: जर्जर मकान का हिस्सा ढहा, पांच बाइक मलबे में दबीं, बाल-बाल बचे लोग

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के रकाबगंज इलाके में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खजुवा दुर्गा काली मंदिर के पास स्थित एक जर्जर मकान अचानक भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। हालांकि, मलबे में पांच मोटरसाइकिलें दब गईं।

लंबे समय से थी शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं

यह हादसा वार्ड संख्या 61 तिलकनगर कुंदरी रकाबगंज में हुआ। स्थानीय पार्षद राजीव बाजपेयी ने बताया कि मकान काफी समय से जर्जर हालत में था। नगर निगम को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी गई थी। कुछ समय पहले अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता ने भी मौके का निरीक्षण किया था, लेकिन इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पार्षद ने कहा कि हादसे से ठीक 5 मिनट पहले वह उसी रास्ते से गुजरे थे। लेकिन नगर निगम ने केवल नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी मान ली, जिसका नतीजा आज सामने आया।

Lucknow News 07

मौके पर पहुंचा प्रशासन

हादसे की जानकारी मिलते ही नगर निगम के एक्सईएन संजीव प्रधान और जेई उमेश पाल मौके पर पहुंचे। फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है ताकि सड़क पर यातायात बहाल हो सके। वहीं, मलबे में फंसी मोटरसाइकिलों को भी निकाला जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से अपील की है कि मकान के बचे हुए हिस्से को तुरंत गिराया जाए, क्योंकि यह अभी भी खतरनाक हालत में लटका हुआ है और कभी भी गिर सकता है।

इस घटना ने एक बार फिर शहर की जर्जर इमारतों की समस्या और नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

Also Read: Kanpur News: अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत: जरीबचौकी पुल से जुड़ेगी 1500 करोड़ की एलिवेटेड रोड 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.